पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर Shoaib Akhtar ने सुपरस्टार Salman Khan को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
Shoaib Akhtar Disclosure: शोएब अख्तर कहते हैं कि उन्होंने भारत में शानदार वक्त बिताया है और वह आज भी यहां के फैंस से मिले प्यार को काफी यादगार मानते हैं.
Shoaib Akhtar Disclosure: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक बार वह बाइक लेकर मुंबई की सड़कों पर घूम रहे थे, तभी ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर पुलिस उनके पीछे लग गई. शोएब अख्तर घबराकर सीधे सलमान खान के घर पहुंचे और वहां सलमान ने पूरे मामले को शांत कराया. साथ ही उन्हें बेहद स्वादिष्ट खाना भी खिलाया.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने सलमान खान और शाहरुख खान की जमकर तारीफ की. उन्होंने सलमान खान को बड़ा दिल वाला बताया. इसी दौरान उन्होंने यह सब बातें शेयर कीं. शोएब ने बताया कि वह भारत के लोगों से मिले प्यार को काफी मिस करते हैं. वह दोनों देशों के संबंध सुधरने की दुआ कर रहे हैं ताकि भारत आकर यादगार पलों को दोबारा जी सकें.
पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि उनकी शाहरुख खान और सलमान खान से अच्छी दोस्ती रही है. उन्होंने बताया कि इन दोनों बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें छोटे भाई की तरह प्यार दिया है और उनके साथ बिताए गए हर पल को वह आज भी मिस करते हैं. शोएब अख्तर ने बताया कि उन्हें भारत आए 5 साल हो गए हैं और उन्हें दोबारा यहां आने का बेसब्री से इंतजार है.
शोएब अख्तर पाकिस्तान के उन क्रिकेटर्स में शुमार हैं, जो तमाम मुद्दों पर अपनी राय खुलकर जाहिर करते हैं. भारत में उनकी खूब फैन फॉलोइंग है और समय-समय पर वे इसका जिक्र भी करते रहते हैं. अख्तर अपने दौर के पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार रहे. उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी 20 मुकाबले खेले.
यह भी पढ़ेंः IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुरू की ट्रेनिंग, इस लुक में नजर आए एमएस धोनी और सुरेश रैना