शोएब अख्तर के बयान से फैंस होंगे निराश, कहा- आईपीएल और वर्ल्ड कप की कोई संभावना नहीं
शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सराहना की है. कप्तान से बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के गांगुली के सफर को अख्तर ने शानदार बताया है.
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कोविड-19 के कारण ना सिर्फ एक के बाद एक सीरीज रद्द हो रही हैं, बल्कि ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने की आशंका भी बढ़ती जा रही है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि कोरोना के चलते इस साल इंडियन प्रीमियर लीग और ट्वेंटी-ट्वेंटी का आयोजन नहीं होगा.
शोएब अख्तर ने कहा, ''18 अक्टूबर से शुरू होने वाला ट्वेंटी-ट्वेंटी कोरोना वायरस की वजह से रद्द होना तय है. मेरा मानना है कि महामारी की वजह से आईपीएल का आयोजन भी नहीं होगा. हालांकि क्रिकेटर्स के पास यह ब्रेक अपने आप को फिट रखने का अच्छा मौका है. खिलाड़ियों को इस मौके को भुनाना चाहिए और एक्शन शुरू होने पर एक नई शुरुआत करनी चाहिए.''
शोएब अख्तर भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को सुधारने की वकालत कर चुके हैं. अख्तर ने कहा, ''यह भारत और पाकिस्तान के पास अपने क्रिकेट संबंध दोबारा से बनाने का अच्छा मौका है.'' शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उठाए गए भारत सरकार के कदमों की तारीफ की है.
गांगुली के काम को सराहा
शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को उनके भारतीय क्रिकेट के प्रति योगदान के लिए सराहा है. अख्तर ने कहा, ''सौरव गांगुली भारत के सबसे महान कप्तान हैं. गांगुली ने चैपल के साथ विवाद के बाद जिस तरह से शानदार वापसी की थी वह लाजवाब थी. बीसीसीआई अध्यक्ष बनने तक का उनका सफर बेहतरीन रहा है.''
शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है. अख्तर का कहना है कि रोहित शर्मा की टाइमिंग का कोई जवाब नहीं है.
T-20 वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना बेहद कम, बीसीसीआई ने किया साफ