Shoaib Akhtar Bhagwat Gita Shloka: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भगवत गीता (Bhagwat Gita) का पाठ पढ़ा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत (India) की जीत के बाद शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक श्लोक साझा किया. अख्तर की तरफ से भगवत गीता का श्लोक साझा करना चर्चाओं का विषय बन गया है. शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए इस श्लोक को शेयर किया. 


अख्तर ने अंग्रेजी में इस श्लोक को शेयर किया. इसका हिंदी में अर्थ है, "अनियंत्रित मस्तिष्क से बड़ा कोई शत्रु नहीं." बता दें कि अख्तर ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद मेन इन ब्लू की तारीफ करते हुए उनको बधाई दी थी. अख्तर ने वीडियो साझा कर भारत को जीत की बधाई दी थी. 






अक्सर करते हैं भारत की तारीफ 


बता दें कि शोएब अख्तर को अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए देखा जाता है, जिसके चलते उन्हें भारत में काफी लोग पसंद करते हैं. अख्तर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के बड़े अच्छे दोस्त भी हैं.  


17 साल बाद टी20 चैंपियन बनी टीम इंडिया, पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने खेला था फाइनल 


बता दें कि टीम इंडिया को दूसरी बार टी20 का चैंपियन बनने में 17 साल का वक़्त लग गया. इससे पहले टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पहले एडीशन (2007) में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.


वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला था. 1992 में वर्ल्ड कप डेब्यू करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम इससे पहले वर्ल्ड कप में कुल 10 बार नॉकआउट मैचों से बाहर हुई लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंची. हालांकि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में अफ्रीका ने फाइनल में पहुंचने की लाइन को पार किया. अफ्रीका ने यह कमाल एडन मार्करम की कप्तानी में किया. 


 


ये भी पढ़ें...


गुरबाज के साथ रोहित ओपनर, बांग्लादेश और USA का खिलाड़ी भी शामिल; 2024 टी20 वर्ल्ड कप की बेस्ट इलेवन