पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने भी माना IPL का लोहा, कह दी अपने ही फैंस को 'मिर्ची' लगने वाली बात
IPL 2024: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ स्टेज में इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं खेल सके थे. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ के चलते इंग्लिश खिलाड़ी अपने घर लौट गए थे.
![पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने भी माना IPL का लोहा, कह दी अपने ही फैंस को 'मिर्ची' लगने वाली बात Pakistan former player Kamran Akmal accepted that IPL is better than his own international cricket Michael Vaughan was right पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने भी माना IPL का लोहा, कह दी अपने ही फैंस को 'मिर्ची' लगने वाली बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/f0db0e5307242b1fa2425b8cff0a73011717127324533582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Better Than Pakistan International Cricket: आईपीएल 2024 खत्म हो गया. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ज़ोर है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने ऐसी बात कह दी, जिससे उन्हीं के देश के लोगों को मिर्ची लग जाए. दरअसल कामरान अकमल ने इस बात को तस्लीम कर लिया कि भारत में खेला जाना वाला आईपीएल पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय मैचों से कई गुना बेहतर है.
अकमल ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग को बेहतर बताया. 22 से 30 मई के बीच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज़ खेली गई. इस सीरीज़ की शुरुआत से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में खेल रहे इंग्लिश प्लेयर्स को वापस बुला लिया था. इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट छोड़कर इंग्लैंड लौट गए थे.
इंग्लैंड ने जून से खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी का हवाला देते हुए अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज़ के लिए वापस बुलाया था. आईपीएल से वापस आने वाले खिलाड़ियों में विल जैक्स, फिलिप सॉल्ट, रीस टॉपले और कप्तान जोस बटलर शामिल थे. इनमें से किसी कोई भी खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ के मैच नहीं खेल सका था.
खिलाड़ियों के वापस बुलाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज़ से बेहतर खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ में खेलकर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर सकते थे. प्लेऑफ में खिलाड़ियों का दबाव वाले माहौल में खेलना ज़्यादा बेहतर होता. कामरान अकमल ने इसी बात से इत्तेफाक रखते हुए कहा कि यह भले ही दर्दनाक बात है, लेकिन उन्होंने ठीक कहा था.
अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "पिछले कुछ दिनों से हैरानी हो रही है कि क्यों इंग्लैंड का एक पूर्व कप्तान टिप्पणी कर रहा है और पाकिस्तान क्रिकेट को गंभीरता से नहीं ले रहा है. यह दर्दनाक विचार है, लेकिन मुझे लगता है कि वह अपने आकलन में सही थे."
अकमल ने आगे कहा, "हर कोई पाकिस्तान क्रिकेट का लेवल जानता है. हम आयरलैंड जैसी छोटी टीमों से हार रहे हैं और वॉन ने इसी समझ में कहा कि यह मुश्किल सीरीज़ नहीं है. इसलिए गलती हमारी है. अगर न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंडिया जैसी कोई टीम होती तो वॉन ऐसा नहीं कहते."
अकमल ने कहा, "हमें समझने की ज़रूरत है कि आईपीएल में बेस्ट बॉलर और बैटर 40 से 50 हज़ार क्राउड के साथ हिस्सा ले रहे हैं. इसलिए वह मुश्किल और क्वालिटी क्रिकेट है."
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में सुविधाओं की कमी से खफा टीम इंडिया, रोहित-द्रविड़ ने जताई नाराजगी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)