Danish Kaneria Question Shaheen Afridi Captaincy: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. दरअसल कनेरिया ने शाहीन अफरीदी की कप्तानी पर सवाल किया. शाहीन को पाकिस्तान के घरेलू चैंपियंस वनडे कप 2024 के लिए लायंस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. 


दानिश ने कहा कि शाहीन को अभी भी भविष्य में पाकिस्तान टीम के कप्तान रूप में देखा जा रहा है. अगर ऐसा ही है, तो उन्हें पहले कप्तानी से नहीं हटाया जाना चाहिए था. बता दें कि शाहीन अफरीदी 5 मैचों में पाकिस्तानी की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था.


अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, "अगर शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया है तो इसका मतलब है कि उन्हें फ्यूचर में पाकिस्तान का कप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है. फिर आपने उन्हें सबसे पहले क्यों हटाया? उन्हें उन पर भरोसा दिखाना चाहिए था."


2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद कप्तान बने थे शाहीन अफरीदी


भारत में खेले गए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि सिर्फ एक ही सीरीज के बाद शाहीन से कप्तानी छीन ली गई थी. शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें टीम को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी.


पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं शाहीन


गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 30 टेस्ट, 53 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 115 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे में शाहीन ने 104 और टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ जैसा कोई नहीं, ठुकरा दिया ब्लैंक चेक; वजह जान 'द वॉल' की करेंगे आप और इज्जत