Asad Rauf: पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ (Asad Rauf) आज कल पाकिस्तान (Pakistan) के लंदा बाजार (Landa Market) में अपनी दुकान चला रहे हैं. यह जानकारी उन्होंने एक पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल के साथ इंटरव्यू (Interview) में दी. दरअसल, असद राउफ (Asad Rauf) अपने जमाने में आईसीसी एलीट पैनल (ICC Elite Panel) का हिस्सा थे. उन्होंने साल 2000 से 2013 तक 170 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की. पाकिस्तानी चैनल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अब क्रिकेट में उनकी बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है.


पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ (Asad Rauf) ने बताया कि वह पाकिस्तान के लंदा बाजार में जूतों और कपड़ों की स्टोर चलाते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर काफी मैचों में अंपायरिंग की, अब करने को कुछ नहीं रह गया. उन्होंने आगे कहा कि साल 2013 के बाद से क्रिकेट से मेरा नाता नहीं रह गया है, क्योंकि जब एक बार मैंने इस खेल को अलविदा बोल दिया तो पूरी छोड़ दिया. गौरतलब है कि पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ (Asad Rauf) को साल 2016 में बीसीसीआई (BCCI) ने बैन कर दिया था.


'मुझे किसी बात का अफसोस नहीं'


दरअसल, अंपायरिंग छोड़ने के तकरीबन 10 साल बाद असद राउफ (Asad Rauf) को कोई अफसोस नहीं है. वह आज जो कर रहे हैं, वह बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह अगर आज के समय में दुकान चला रहे हैं तो इसका यह कतई मतलब नहीं है कि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने क्रिकेट खेलने के अलावा क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग की और आज दुकान चला रहा हूं, लेकिन मैं अपनी जिंदगी से बेहद खुश हूं.


ये भी पढ़ें-


Ben Stokes टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने, देखें टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट


Ravi Shastri ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की, कहा- जब तक विकेट पर खड़ा रहेगा, रन अपने आप बनते रहेंगे