Bismah Maroof: पाकिस्तान की पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, अचानक सुनाया चौंकाने वाला फैसला
Bismah Maroof Retirement: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला सुना दिया.
Bismah Maroof International Retirement: पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने अचानक से संन्यास का एलान किया, जिससे कुछ लोग हैरान भी रह गए. वह पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेला करती थीं. कुछ वक़्त पहले ही बिस्माह ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और अब उन्होंने संन्यास का फैसला सुना दिया.
पूर्व पाक कप्तान ने संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा, " 17 सालों से क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि जुनून रहा, एक सपना पूरा हुआ और असीमित विकास का एक सफर रहा. भावनाओं के साथ, मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले बहतरीन सफर को अलविदा कहती हूं."
Pakistan Zindabad! 🇵🇰 pic.twitter.com/6otSXiXnnI
— Bismah Maroof (@maroof_bismah) April 25, 2024
वनडे और टी20 दोनों में संभाली पाकिस्तान की कमान
बता दें कि बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की. उन्होंने पाकिस्तान की महिला टीम की 34 वनडे मैचों में कमान संभाली. इसके अलावा उन्होंने 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की. कप्तानी के दौरान वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 32 पारियों में 44.32 की औसत से 1108 रन बनाए और टी20 इंटरनेशनल की 60 पारियों में बैटिंग करते हुए 27.29 की औसत और 98.12 के स्ट्राइक रेट से 1310 रन बनाए.
ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
बिस्माह ने 2006 से 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 136 वनडे और 140 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे की 132 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 29.55 की औसत से 3369 रन बनाए, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 134 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए बिस्माह ने 27.55 की औसत और 91.34 के स्ट्राइक रेट से 2893 रन बनाए, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल रहे. गौरतलब है कि बिस्माह ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भारत के खिलाफ 2006 में वनडे के ज़रिए किया था, जो जयपुर में खेला गया था.
ये भी पढ़ें...
Watch: नेपाल में वेस्टइंडीज़ टीम का अजीबो-गरीब ढंग से हुआ स्वागत, खुद लोडर पर चढ़ाया सामान, फिर...