(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान क्रिकेट में हुआ बड़ा फेरबदल, रमीज राजा की PCB से छुट्टी, नजम सेठी बन सकते हैं नए चेयरमैन
Pakistan Cricket Board: इमरान खान की सरकार गिरने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट के प्रेसिडेंट रमीज राजा को PCB चीफ के पद से हटा दिया गया है.
Pakistan Government Decided To Remove PCB Chairman Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा फेरबदल हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा को उनके पद से हटा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नजम सेठी पीसीबी के नए चेयरमैन बन सकते हैं. पाकिस्तान की नई सरकार ने रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन के पद से हटा दिया है.
पाकिस्तान में है राजनीतिक अस्थिरता
पूर्व खिलाड़ी इमरान खान की सत्ता जाने के बाद पाकिस्तान में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. अब शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. पिछले महीने की रिपोर्ट आई थी कि शाहबाज शरीफ की सरकार रमीज राजा को पीसीबी चीफ के पद से हटा सकती है. बताया जा रहा है कि पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा की जगह लेंगे.
साल 2017 में निर्विरोध चुने गए थे
बता दें कि 2017 में नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन के तौर पर निर्विरोध चुना गया था, जिसमें उन्होंने उस समय शहरयार खान की जगह पर इस पद को संभाला था. हालांकि, इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने पर नजम सेठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद एहसान मनी को उनकी जगह पर अध्यक्ष बनाया गया था.
इमरान खान के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए PCB की कार्यप्रणाली में काफी बदलाव देखने को मिला था, जिसके बाद नई सरकार बनने के साथ एक बार फिर से पूरे सिस्टम में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा ही थी. पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट को लेकर किए गए बदलाव में फिर से कुछ नया देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: 16 साल के फैन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लिखा खास लेटर, धोनी से मिला ये जवाब