India travel Pakistan Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रति कड़ा रवैया अपनाकर क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया है. अब नया अपडेट सामने आया है कि पाकिस्तान सरकार अब किसी भी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के साथ मैच नहीं खेलेगी, फिर चाहे वह ICC इवेंट हो या फिर एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा करवाया गया कोई इवेंट. भारत सरकार द्वारा अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान ना भेजने की खबर ने दोनों देशों के बीच माहौल गर्म कर दिया है.


बताया जा रहा है कि जब तक भारत सरकार अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाकर खेलने की अनुमति नहीं देती, तब तक पाक टीम भारत के साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं खेलेगी. यदि किसी नॉकआउट मैच में भारत और पाकिस्तान के आमने-सामने आने की नौबत आती है तो उस मैच को रद्द करार दिया जाएगा. पीसीबी यहां तक कि इस मामले को आईसीसी डिस्प्यूट रेजोल्यूशन समिति में ले जाने पर भी विचार कर रहा है.


भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने की दलील


पाकिस्तानी मीडिया अनुसार पीसीबी, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने की दलील पेश कर सकती है. पहले यह भी अपडेट सामने आया था कि पाकिस्तान सरकार के कुछ उच्च अधिकारी भारतीय टीम से आग्रह कर सकते हैं कि वो पाकिस्तान आकर खेले. मगर अब इस नए खुलासे ने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के सारे रास्ते लगभग बंद कर दिए हैं.


पाकिस्तान का भारतीय क्रिकेट टीम और BCCI के प्रति रुख स्पष्ट है कि वो किसी हालत में टूर्नामेंट का आयोजन अपने देश से बाहर नहीं करवाना चाहता. हाल ही में पाकिस्तान सरकार में सूचना मंत्री अट्टा तरार ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पूरी तरह अस्वीकार्य है.


यह भी पढ़ें:


IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, हार्दिक पांड्या चमके', साउथ अफ्रीका के सामने 125 रनों का लक्ष्य