Cricketers Reactions on Imran Khan Rally Firing: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला पाकिस्तान के वजीराबाद में आजादी मार्च के दौरान हुआ. दरअसल, अज्ञात हमलावरों ने इमरान खान पर गोली से हमला कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में इमरान खान के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया हैं. वहीं इमरान खान पर हुए इस हमले के बाद कई पाक क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है और इमरान खान के जल्द ठीक होने की कामना की है.


शादाब ने की इमरान खान के लिए दुआ
पाकिस्तान टीम के स्टार आलराउंडर शादाब खान ने इमरान पर हुए हमले पर कहा कि ‘दुआ है इमरान खान ठीक हों और जो जो इस हमले में जख्मी हुए हैं वो जल्द से जल्द सेहतयाब हो जाएं. मेरी पूरे मुल्क से गुजारिश है कि वह अमन कायम रखें’.




फख़र ज़मा ने की कड़ी निंदा
पाकिस्तान टीम के दिग्ग्ज बल्लेबाज फख़र ज़मा ने भी इमरान पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ’मैं इमरान खान पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस हमले में घायल हुए लोगों के जल्द रिकवरी के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. अल्लाह पाकिस्तान की रक्षा करें. आमीन.



मोहम्मद हफीज ने की जल्द ठीक होने की कामना
पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इस हमले में की कड़ी निंदा करते हुए इमरान खान के जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि ‘मैं इमरान खान पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. वह सेफ रहें और जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. आमीन.



शाहिद ने भी इमरान के जल्द ठीक होने की मांगी दुआ
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस इमरान खान पर हुए इस हमले के बाद कहा कि ‘मैं इमरान खान और उनके साथियों की स्पीड और कंप्लीट रिकवरी की प्रार्थना करता हूं’.



शोएब अख्तर हुए घटना से परेशान
इमरान खान पर हुए हमले पर शोएब अख्तर ने कहा कि "मैं टीवी देख रहा हूं जिस पर काफी परेशान करने वाली खबर आ रही है कि इमरान भाई को गोली लगी है. पांव में गोली लगी है तो अधिक चिंता की बात नहीं है, लेकिन अल्ला उनकी हिफाजत करे. ऐसी चीजें रुकनी चाहिए. दिल इतना मजबूत नहीं रहा है कि अब ऐसी खबरें सुनी जाएं. अल्ला हमारे मुल्क को हिफाजत में रखें और हम किसी अंत पर पहुंचे. बहुत हो गया मजाक, बहुत हो गया ड्रामा. पाकिस्तान को किसी अंत तक पहुंचना चाहिए."



वसीम अकरम ने घटना पर कही बड़ी बात
पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाक के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान रह चुके इमरान खान पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वसीम अकरम ने कहा कि ’वजीराबाद में हो रही घटनाओं से काफी परेशान हूं. इमरान भाई और वहां मौजूद लोगों के साथ हमारी प्रार्थना. हमें एक देश के रूप में एक साथ आगे आना चाहिए और किसी को भी हमारी राष्ट्रीय एकता को तोड़ने नहीं देना चाहिए’.



अल्लाह कप्तान को सेफ रखे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम ने इमरान पर हुए हमले की निंदा की है. बाबर ने ट्विटर पर लिखा, "इमरान खान पर हुए इस कायराना हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. अल्ला से दुआ है कि वो कप्तान को सुरक्षित रखें और हमारे प्यारे पाकिस्तान की सुरक्षा करें. आमीन."



यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: रोहित-स्टोक्स से लेकर बाबर-वॉर्नर तक, इन दिग्गज बल्लेबाजों का नहीं चला बल्ला


T20 WC 2022: दक्षिण अफ्रीका की हार से भारत के पास प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने का मौका, जानिए कैसे