Imran Khan Rally Firing: आजादी मार्च में इमरान खान पर हुए हमले पर आया वसीम अकरम का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा
Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हुए हमले पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इमरान के जल्द ठीक होने की कामना की.
Imran Khan Rally Firing: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर बड़ा हमला हुआ है. जियो न्यूज के अनुसार उनके पैर में गोली भी लगी है. दरअसल, इमरान खान गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक के पास अपनी पार्टी पीटीआई के लिए आजादी मार्च कर रहे थे. इसी दौरान उनपर गोली से हमला किया गया. वहीं इमरान पर हुए इस जानलेवा हमले पर पाक के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी बात कही है.
वसीम अकरम ने कही बड़ी बात
पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाक के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान रह चुके इमरान खान पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वसीम अकरम ने कहा कि ’वजीराबाद में हो रही घटनाओं से काफी परेशान हूं. इमरान भाई और वहां मौजूद लोगों के साथ हमारी प्रार्थना. हमें एक देश के रूप में एक साथ आगे आना चाहिए और किसी को भी हमारी राष्ट्रीय एकता को तोड़ने नहीं देना चाहिए’.
इमरान के दोनों पैर में लगी गोली
इस घटना में घायल होने के बाद इमरान खान को लाहौर के शोकत खानम अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल इमरान का यहां इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पैरों में गोली लगी है. वहीं न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार इस घटना के बाद मौके से एक हमलावर को पकड़ लिया गया है. वहीं इस घटना के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि स्थिति अभी पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और रेड जोन समेत इस्लामाबाद में यातायात बहार कर दी गई है.
कौन हैं इमरान खान
इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हैं. वह साल 2018 में पाकिस्तान के पीएम बने थे. वहीं राजनीति के अलावा इमरान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सबसे सफलतम कप्तान माना जाता है. इमरान खान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने साल 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वह पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के साथ-साथ महान आलराउंडर माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: