IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. गेंदबाज़ी कराते हुए टीम इंडिया शुरुआत में आक्रामक दिखी. लेकिन पॉवरप्ले के बाद क्रीज़ पर मौजूद इफ्तिखार अहमद ने गेंद पर अपनी नज़रें टिकाना शुरू कर दीं और सेट होने के बाद उन्होंने आसानी से बड़े शॉट्स खेले.
इफ्तिखार ने भारतीय टीम की तरफ से पारी का 12वां ओवर लेकर आए अक्षर पटेल को निशाना बनाया और उनके ओवर में तीन छक्के जड़, 21 रन अपनी टीम के खाते में जोड़े. इस ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने 12 ओवरों में 2 विकेट गंवा कर 91 रन बोर्ड पर लगा दिए और ऐसा लगने लगा था कि पाकिस्तान टीम मैच में वापस आ गई.
शमी ने पलटा रुख
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 13वें ओवर के लिए मोहम्मद शमी को गेंद थमाई. शमी ने आते ही अपने ओवर की दूसरी गेंद पर इफ्तिखार (51) को एलबीडब्लूय आउट कर चलता किया. इस विकेट के बाद एक बार फिर भारतीय टीम मैच में वापस आती हुई दिखी और विपक्षी टीमों की रनगति कम करने में कामयाब रही. इफ्तिखार के विकेट से पहले लग रहा था कि पाकिस्तान टीम 170-180 रनों तक आराम से पहुंच जाएगी. लेकिन पाकिस्तान टीम पहली पारी में 159 रन ही बना पाई.
इसके बाद पाकिस्तान टीम के विकेट धीरे-धीरे गिरते गए. बाद में बल्लेबाज़ी करने आए शाहीन अफरीदी वे 8 गेंदों मे 16 रनों की पारी खेल टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की. वहीं, नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे शान मसूद इस पारी में 42 गेंदों में 52 रन बनाकर नॉआउट रहे.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.
ये भी पढ़ें...
पाकिस्तान दिग्गज ने अर्शदीप को कहा था बेसिक बॉलर, अब मिला करारा जवाब