Mohammad Hasnain Profile: एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. वहीं, इस मैच में दोनों टीमों प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरी है. भारतीय टीम ने ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दिया है. पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.


टी20 क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं मोहम्मद हसनैन


दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को भारत के खिलाफ मैच में मौका मिला है. इस तेज गेंदबाज के करियर पर नजर डाले तो अब 19 टी20 मैच खेल चुके हैं. मोहम्मद हसनैन ने अब तक 19 टी20 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा मोहम्मद हसनैन टी20 क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं. वहीं, इस तेज गेंदबाज का ऐवरेज 31.06 जबकि इकॉनमी 8 रन प्रति ओवर की रही है. इस दौरान मोहम्मद हसनैन का स्ट्राइक रेट 32.41 का रहा है. गौरतलब है कि मोहम्मद हसनैन भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 के लीग में मैच में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं थे.


मोहम्मद हसनैन पर आईसीसी ने लगाया था बैन


बताते चलें कि इस तेज गेंदबाज पर आईसीसी ने एक बार बैन भी लगाया था. दरअसल, आईसीसी ने इस खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन लगाया था. वहीं, मोहम्मद हसनैन के वनडे करियर की बात करें तो अब तक 8 मैच खेल चुके हैं. मोहम्मद हसनैन अब तक 8 वनडे मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान मोहम्मद हसनैन का ऐवरेज 37.92 जबकि इकॉनमी 6.41 की रही है. इसके अलावा बेस्ट बॉलिंग फिगर 26 रन देकर 5 विकेट है. वनडे मैचों में मोहम्मद हसनैन का स्ट्राइक रेट 35.4 रही है. भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 5.5 ओवर में 61 रन बना चुकी है.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK, Super 4 LIVE: भारत का तीसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर आउट


IND vs PAK: हफीज ने उड़ाया पाक खिलाड़ियों का मज़ाक! बोले- 2 मैच खेलकर ये अनफिट हो रहे, इन्हें देसी मुर्गियों के इंजेक्शन लगवाओ