Pakistan Playing XI: बुधवार को एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में पाकिस्तान के सामने नेपाल की चुनौती होगी. पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. बहरहाल, पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम में ऑलराउंडर शादाब खान को उप-कप्तान बनाया गया है.


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिली जगह...


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन ओपनर के तौर पर फखर जमां और इमाम उल हक को चुना गया है. वहीं, इस टीम प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर की भूमिका में मोहम्मद रिजवान होंगे. पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर में सलमान अली आगा, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी होंगे. जबकि तेज गेंदबाजों की बात करें तो नसीम शाह के अलावा शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ का नाम शामिल है.






नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-


बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ


वहीं, भारतीय टीम 2 सितंबर को मैदान पर उतरेगी. भारत के सामने पहले मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कैंडी में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप-ए में नेपाल की टीम है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद भारतीय टीम नेपाल के साथ खेलेगी. दोनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.


ये भी पढ़ें-


Major Dhyan Chand Birth Anniversary: भारत को ओलंपिक में गोल्ड जिताने वाले मेजर ध्यानचंद की कहानी, पढ़ें कैसे शुरू हुआ था सफर


Asia Cup 2023: पहले मैच में पाकिस्तान के सामने होगी नेपाल की टीम, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स