ODI Asia Cup Stats: 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. इस बार का टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप में अब तक भारत ने सबसे ज़्यादा 7 बार टाइटल जीता है. हालांकि इसके बावजूद भी टूर्नामेंट (वनडे फॉर्मेट) में पाकिस्तान के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज, जिसमें इंडिया पीछे है. दरअसल, टूर्नामेंट में सबसे बड़ा टोटल पाकिस्तान ने बनाया है. 


वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का सबसे बड़ा टोटल पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के दाम्बुला में बनाया था. पाकिस्तान ने मैच में 50 ओवर में 7 विकेट पर 385 रन बनाए थे. मैच में टीम के लिए शाहिद अफरीदी ने 60 गेंदों में 206.67 के स्ट्राइक रेट से 124 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 17 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे. पाकिस्तान ने मैच में 139 रनों से जीत दर्ज की थी. मैच में शाहिद अफरीदी को शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था. 


वहीं टीम इंडिया सबसे बड़ा टोटल बनाने के मामले में पाकिस्तान टीम से ठीक नीचे दूसरे नंबर पर मौजूद है. भारत ने 2008 में हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान के कराची में 50 ओवर में 4 विकेट पर 374 रन बोर्ड पर लगाए थे. मैच में एमएस धोनी ने नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए 109* और सुरेश रैना ने नंबर पांच पर 101 रनों की पारी खेली थी. भारत ने इस मैच में 256 रनों से जीत दर्ज की थी, जो अबतक वनडे एशिया कप में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. 


वनडे एशिया कप का सबसे बड़ा टोटल (टॉप-5)



  • पाकिस्तान: 385/7 - बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में (दाम्बुला)

  • इंडिया: 374/4- हांगकांग के खिलाफ 2008 में (कराची)

  • श्रीलंका: 357/9- बांग्लादेश के खिलाफ 2008 में (लाहौर)

  • पाकिस्तान: 343/5- हांगकांग के खिलाफ 2004 में (कोलंबो)

  • श्रीलंका: 332/8- बांग्लादेश के खिलाफ 2008 में (कराची). 


 


ये भी पढ़ें...


क्यों बार-बार टलती गई चुनाव की तारीख, भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द होने का पहलवानों पर क्या होगा असर?