T20 WC 2022: दक्षिण अफ्रीका की हार से भारत के पास प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने का मौका, जानिए कैसे
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप 2 के प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम नंबर वन पर मौजूद है. आइए जानते हैं कि कैसे पाकिस्तान ने अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम को नंबर वन पर रहने में मदद की.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम सुपर-12 में अब तक कुल चार मैच खेल चुकी है. टीम ने चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, टीम इंडिया अपना अगला और सुपर-12 का आखिरी मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर, रविवार मेलबर्न में खेलेगी. फिलहाल टीम इंडिया अपने ग्रुप में 6 प्वांट्स के साथ नंबर वन पर मौजूद है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 33 रनों से जीत हासिल की. पाक की इस जीत से भारतीय टीम को टेबल में टॉप पर रहने में काफी फायदा हुआ.
पाक की जीत से कैसे हुआ फायदा?
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका 5 प्वांट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर मौजूद थी. अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना चौथा मैच खेला. अगर अफ्रीका इस मैच में जीत जाती तो वो 7 प्वाइंट्स के साथ टेबल में नंबर वन पर आ जाती. लेकिन पाकिस्तान ने अफ्रीका को हराकर ऐसा नहीं करने दिया. अब अफ्रीका अपना अगला और सुपर-12 का आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 नवंबर, रविवार को खेलेगी.
टीम इंडिया ऐसे रहेगी टॉप पर
गौरलतब है भारतीय टीम अपना अगला मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो उसके पास कुल 8 प्वाइंट्स हो जाएंगे, जो ग्रुप में किसी भी टीम से सबसे ज़्यादा होंगे. ग्रुप में मौजूद सभी टीमें 4-4 मैच खेल चुकी हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका ने 4 मैचों में 5 प्वाइंट्स हासिल किए हैं और भारतीय टीम ने 4 मैचों में 6 प्वाइंट्स हासिल किए हैं.
अफ्रीका और भारत दोनों ही टीमें अपना आखिरी मैच जीत लेती हैं तो भारतीय टीम के पास 8 प्वाइंट्स हो जाएंगे, जबकि अफ्रीका के पास 7 प्वाइंट्स ही होंगे. इस लिहाज़ टीम इंडिया ग्रुप में टॉप पर रहेकर सेमीफाइनल में दाखिल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें....