अलूर: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 147 रन से हराकर दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना भारत से होगा. फाइनल कल बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जायेगा .
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे गए पाकिस्तान ने 20 ओवर में एक विकेट पर 309 रन बनाये. इसरार हसन और बदर मुनीर ने शतक जमाये जिन्होंने क्रमश: 25 और 18 चौके जड़े. हसन ने 69 गेंद में नाबाद 143 रन बनाये जबकि मुनीर ने 43 गेंद में 103 रन जड़े.
इससे पहले जे प्रकाश के 52 गेंद में नाबाद 115 रन और अजय कुमार रेड्डी (नाबाद 51) के साथ 175 रन की अटूट साझेदारी के दम पर गत चैम्पियन भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई.