PAK vs AFG T20 Series: पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यह सीरीज शारजाह में खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच 24 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज में पाकिस्तान के अंतरिम कोच मोहम्मद युसूफ नहीं होंगे. बहरहाल, मोहम्मद युसूफ की जगह अब्दुर रहमान को पाकिस्तान टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है. हालांकि, इसके अलावा उमर गुल गेंदबाजी कोच और अब्दुल मजीद फील्डिंग कोच बने रहेंगे.
मोहम्मद युसूफ की जगह लेंगे अब्दुर रहमान
दरअसल, सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान टीम के हेड कोच थे, लेकिन जब से उनका कार्यकाल खत्म हुआ, पाकिस्तान टीम को फुल टाइम कोच नहीं मिला है. इस वजह से मोहम्मद युसूफ अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे थे. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान के अंतरिम कोच अब्दुल रहमान ने कहा कि मुझे दो जिम्मेदारी मिली, उसे अच्छी तरह निभाने की कोशिश करूंगा. मेरी कोशिश होगी कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने में टीम की मदद करूं.
पाकिस्तान के अंतरिम कोच अब्दुल रहमान ने क्या कहा?
इसके अलावा पाकिस्तान के अंतरिम कोच अब्दुल रहमान ने कहा कि उमर गुल टी20 क्रिकेट का बड़ा नाम रहे हैं. जबकि मोहम्मद युसूफ बड़े बल्लेबाज में शामिल हैं. दोनों खिलाड़ियों ने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सौभाग्य है कि ऐसे खिलाड़ी ड्रेसिंग का हिस्सा हैं. हालांकि, यह टीम का काम है वह एकजुट होकर काम करें. साथ ही कोई भी फैसला टीम में विचार-विमर्श के बाद लिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में अब्दुल रहमान को मोहम्मद युसूफ की जगह पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-