ICC Champions Trophy Host: पिछले दिनों पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीनी. अब इस पाकिस्तान से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छीननी तकरीबन तय है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर भारत सरकार के रुख में बदलाव नहीं होता है तो फिर इस स्थिति में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन दुबई में किया जाएगा, या फिर हाइब्रिड मॉडल पर विचार किया जा सकता है. दरअसल, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम ने अपने मुकाबले पाकिस्तान के बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. हालांकि, इस टूर्नामेंट की बाकी टीमें पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलेंगी, लेकिन टीम इंडिया के मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे.


एशिया कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की छिनेगी मेजबानी...


इससे पहले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था. लेकिन भारत के एतराज के बाद एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका ने की. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन अब पाकिस्तान के बजाय दुबई को मेजबानी मिल सकती है. हालांकि, अब कर अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छीन जाएगी.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा...


बताते चलें कि पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली है, लेकिन अब तक आईससीसी ने पाकिस्तान की मेजबानी पर साइन नहीं किए हैं. मसलन, पाकिस्ता क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से साइन करने की मांग की है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि एशिया कप की तरह भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से अपनी टीम नहीं भजेगा. इस बाबत पीसीबी का कहना है कि अगर होता है तो फिर उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Rinku Singh: IPL में खिलाड़ियों पर होती है पैसों की बरसात, लेकिन 'फिनिशर' रिंकू सिंह को मिलते हैं महज इतने रुपए


Shubman Gill Profile: शुभमन गिल के लिए धांसू रहा था पिछला सीजन, जानें गुजरात टाइटंस के नए कप्तान की पूरी IPL यात्रा