Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराया. अब बाबर आजम की टीम अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के सामने होगी. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 अक्टूबर को होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. बहरहाल, पाकिस्तान के पत्रकार वीजा नहीं मिलने के कारण भारत नहीं आ सके. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी नाराजगी जताई है.


पाकिस्तान पत्रकारों को वीजा नहीं मिलने से पीसीबी खफा...


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान पत्रकारों को वीजा नहीं मिलने से पीसीबी बेहद खफा है. लेकिन अब अगर पाकिस्तानी पत्रकार भारत नहीं आ पाए तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल कैसे पूछेंगे? दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. इस व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछ सकेंगे.






प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां हैं? 


गौरतलब है कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हरा दिया. वहीं, अब तक सारी टीमें कम से कम एक मुकाबले खेल चुकी है. बहरहाल, प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड टॉप पर है. इसके बाद क्रमशः साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत का नंबर है. हालांकि, इन सभी टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड टॉप पर काबिज है.


इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीमों को पहली जीत का इंतजार है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: गौतम गंभीर ने गिनाईं विराट की खुबियां, बोले- 'कोहली से बहुत कुछ सीख सकते हैं युवा क्रिकेटर्स'


IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला जाएगा मैच, दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए सिर्फ 3 वनडे