(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान के 27 साल के इस गेंदबाज ने लिया संन्यास, इस वजह से उठाया कदम
Usman Shinwari: पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप में खुद को फिट रहने के लिए ये फैसला किया है.
Usman Shinwari Announces Retirement: पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप में खुद को फिट रहने के लिए ये फैसला किया है. उस्मान शिनवारी 27 साल के हैं और वह पिछले कई वर्षों से चोट से परेशान रहे हैं.
शिनवारी ने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर की. उन्होंने लिखा कि मैं फिजियो जावेद मुगल का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं क्रिकेट में वापसी कर पाया हूं और अब फिट हूं. मैं डॉक्टर्स और फिजियो की सलाह से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं. जिससे मैं ज्यादा ध्यान छोटे फॉर्मेट पर लगा सकूं.
उस्मान शिनवारी ने 2013 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 17 वनडे, 16 टी20आई और 1 टेस्ट मैच खेला है. वनडे में उनके आंकड़े शानदार रहे हैं. उन्होंने 18.6 की औसत से 34 विकेट लिए हैं. वह आखिरी बार 2019 में पाकिस्तान के लिए खेले थे.
उस्मान शिनवारी ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि वह पीठ की चोट से उबर चुके हैं जिसने उन्हें काफी समय तक बाहर रखा और अब खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह डॉक्टर और फिजियो की सलाह पर लंबे प्रारूप से संन्यास ले रहे हैं.
सेमीफाइनल से बाहर हुआ था पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उसने ग्रुप स्टेज में जोरदार प्रदर्शन किया और 5 मैचों में जीत हासिल की. पाकिस्तान के सफर का अंत ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में किया. पाकिस्तान टीम अब बांग्लादेश के दौरे पर है. यहां पर उसे 19 नवंबर से टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी थी पाकिस्तान टीम, ICC ने अब दिया जश्न मनाने का मौका!