Wasim Akram On Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के अलावा फैंस के बीच शानदार फिटनेस के लिए मशहूर हैं. विराट कोहली चाहें नेट्स सेशन के दौरान हो या फिर बड़े इंटरनेशनल मैच हों, पूर्व भारतीय कप्तान अपना सौ फीसदी देते हैं, ये इस खिलाड़ी की खूबसूरती है. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2022 में इस खिलाड़ी का बल्ला खूब चल रहा है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. साथ पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भी पूर्व भारतीय कप्तान पर अपनी बात रखी.


'विराट कोहली का जोश कम नहीं हुआ'


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि जब विराट कोहली को कप्तानी से हटाया गया था, तब वह निराश हो सकते थे, लेकिन उन्होंने निराश होने के बजाय कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद एक खिलाड़ी के तौर पर उसका जोश कम नहीं हुआ. वसीम अकरम कहते हैं कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली शॉर्ट फाइन लेग पर चुपचाप खड़े रह सकते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि ऑल इज वेल, मैं बल्लेबाज के तौर पर खेलूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं.


'विराट कोहली से हम सब काफी कुछ सीख सकते हैं'


वहीं, पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट कोहली से हम सब काफी कुछ सीख सकते हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आप पाकिस्तान में रन बनाते हैं तो कॉलर उंची कर घूमने लगते हैं. हालांकि, ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन आपको हमेशा टीम मैन होना चाहिए. विराट कोहली की खूबसूरती है कि वह पूरे मैच के दौरान एक जैसी उर्जा को बनाकर रखते हैं. वह हमेशा कोशिश करते हैं कि किसी न किसी तरह टीम की मदद की जाए.


ये भी पढ़ें-


AUS vs AFG: करो या मरो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को दिया 169 रनों का लक्ष्य, मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी


Watch: लेफ्टी से राइटी बने डेविड वॉर्नर तो गंवा बैठे विकेट, देखिए कैसे नवीन उल हक ने किया क्लीन बोल्ड