Wasim Akram Praises Abhishek Sharma Video: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच उम्मीद अनुसार क्रिकेट जगत के लिए सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा. दुबई में इस महामुकाबले को देखने बहुत बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची थीं. इस बीच एक भारतीय क्रिकेटर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले बिना ही चर्चा में आ गया है. इस खिलाड़ी का नाम अभिषेक शर्मा है, जिनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वसीम अकरम उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं.


पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम क्रिकेट से जुड़ी सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक हैं. जब उनके मुंह से किसी की तारीफ निकले, तो जरूर उस खिलाड़ी में कुछ विशेषता होगी. अभिषेक ने अभी 2-3 सप्ताह पहले ही वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 135 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. अभिषेक ने उस मैच में केवल 37 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया था.


वसीम अकरम से मिली तारीफ


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वसीम अकरम ने कहा, "वह जबरदस्त पारी थी, मैंने भी उसे देखा था. आगे और बेहतर करना, ये तो अभी शुरुआत है. अभी 30 साल का सफर तय करना है, यही प्लान होना चाहिए. सिर नीचे रखो और वहां फोकस करो. आगे अच्छा करना, भविष्य के लिए शुभकामनाएं."




शोएब अख्तर भी हैं अभिषेक शर्मा के फैन


शोएब अख्तर क्रिकेट इतिहास के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक रहे. अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. उन्होंने अभिषेक की तारीफ कर कहा था, "मुझे खुशी है कि मेरा जन्म इस युग में नहीं हुआ. इस युवा खिलाड़ी को लोग इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि उसने शतक ठोका है. मैंने उनकी पारी देखी, जो बेहद शानदार थी."


यह भी पढ़ें:


कैमरामैन ने लगाया भारत-पाक मैच में असली तड़का, खूबसूरत महिलाओं ने मचाया बवाल; देखें वायरल तस्वीरें