मिकी ऑर्थर की पाकिस्तान टीम में फिर एंट्री! बन सकते हैं क्रिकेट इतिहास के पहले ऑनलाइन कोच
Micky Arthur: मिकी ऑर्थर पाकिस्तन टीम के दोबारा कोच बन सकते हैं. इस बार वह टीम को साल 2024 तक ऑनलाइन कोचिंग देंगे.
Micky Arthur Online Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच मिकी ऑर्थर की फिर पाकिस्तान टीम में एंट्री होने जा रही है. वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दोबारा कोच बन सकते हैं. खबरों के मुताबिक मिकी साल 2024 तक बाबर आजम की टीम को ऑनलाइऩ कोचिंग देंगे. ऑनलाइन क्रिकेट कोचिंग देने वाले मिकी ऑर्थर दुनिया के पहले क्रिकेट कोच होंगे.
डर्बीशायर के हैं कोच
मिकी ऑर्थर मौजूदा समय में इंग्लिश काउंटी क्लब डर्बीशायर के कोच हैं. जिसकी वजह से उन्होंने बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फुल टाइम कोच बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने कहा था कि वह मिकी ऑर्थर के सीधे संपर्क में हैं. वहीं अगर पाकिस्तान के अखबार जंग की मानी जाए तो पीसीबी कमेटी अगले दो सप्ताह के भीतर उनके कॉन्ट्रैक्ट को मूर्त रूप देगी. खास बात यह है कि ऑर्थर इस बार टीम को ऑनलाइऩ कोचिंग देंग. वह केवल चुनिंदा क्रिकेट सीरीज और टूर्नामेंट के दौरान ही टीम के साथ मैदान पर दिखेंगे.
विश्व कप में होंगे टीम के साथ
साल 2023 में 50 ओवर का विश्व कप इस साल भारत में खेला जाएगा. अखबार के मुताबिक, मिकी ऑर्थर ने पाकिस्तान टीम के साथ भारत में बने रहने का वादा किया है. इस दौरान भी वह डर्बीशायर के मुख्य कोच भी बने रहेंगे. ऑर्थर का अनुबंध अपनी तरह का पहला कॉन्ट्रैक्ट होगा क्योंकि नजम सेठी की अध्यक्षता वाली पीसीबी की प्रबंधन समिति राष्ट्रीय टीम के साथ उनके पिछले रिकॉर्ड के बाद उनकी सेवाओं लेना चाहती है जब वह 2016 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के कोच थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आर्थर के सहायक को भी नियुक्त करेगा जो उनकी अनुपस्थिति में मैदान पर टीम के साथ काम करेगा. आर्थर ऑनलाइन खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहें
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: ‘कबाब तो खिलाए नहीं...’ लखनऊ में जीत के बाद कुलदीप और चहल में बहस, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ?