World Test Championship Points Table: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हरा दिया. पाकिस्तान को इस मुकाबले में रविवार को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ टीम को एक और झटका लगा है. पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर आ गया है. अगर भारत की बात करें तो वह टॉप पर है. पाक टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप हो गए. बांग्लादेश ने उसे टेस्ट में पहली बार हराया है. यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया.


अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा पॉइंट्स टेबल को देखें तो भारत टॉप पर है. उसने 9 मैच खेले हैं और 6 जीते. जबकि दो मैचों में हार का सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया दूसरा नंबर पर है. उसने 12 मैच खेले हैं और 8 जीते हैं. उसने 3 मैचों में हार का सामना किया है. न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं. 3 में हार का सामना किया है. पाकिस्तान आठवें नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं और महज 2 जीते हैं.


अहम बात यह है कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत दर्ज की है. पाकिस्तान के लिए यह हार शर्मनाक रही. उसने अपनी ही जमीन पर 10 विकेट से मैच गंवा दिया. पाकिस्तान ने 448 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद टीम दूसरी पारी में 146 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में महज 30 रन बनाकर मैच जीत लिया.


रावलपिंडी टेस्ट के लिए मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रहीम ने 341 गेंदों का सामना करते हुए 191 रन बनाए. उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का लगाया. बांग्लादेश के लिए सदमन इस्लाम ने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं लिटन दास ने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 56 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें : PAK vs BAN: मुशफिकुर रहीम ही हैं बांग्लादेश के असली हीरो, प्राइज मनी बाढ़ पीड़ितों को के लिए करेंगे दान