T20 World Cup 2024 Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. 2024 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया की नकल करते हुए एक खास पैंतरा अपनाना चाहा था, लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप रहा. तो क्या था यह पैंतरा, जो पाकिस्तान के लिए काम नहीं आ सका? दरअसल पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से कुछ पहले ही दिग्गज गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को हेड कोच बनाया था. 


गैरी कर्स्टन वही कोच हैं, जिन्होंने अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जितवाया था. ऐसे में पाकिस्तान ने भी विश्व चैंपियन बनने की चाह में गैरी कर्स्टन को टीम का कोच नियुक्त किया, लेकिन टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. इससे एक बात तो साफ हो गई कि सिर्फ कोच या कोई एक खिलाड़ी टीम को चैंपियन नहीं बना सकता जब तक पूरी टीम मिलकर परफॉर्म न करे. 


पिछले टी20 विश्व कप में रनरअप रही थी पाकिस्तान 


बता दें कि पिछले यानी 2022 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम रनरअप रही थी. फाइनल में पाक टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. 2022 के टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के लिए फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं रहा था, वहां भी उन्होंने शुरुआती दो मुकाबलों में हार झेली थी. तब पाकिस्तान ने पहला मुकाबला भारत के खिलाफ और दूसरा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ गंवाया था. 


शुरुआत से ही लय हासिल नहीं कर सकी पाकिस्तान


गौरतलब है कि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही लय हासिल नहीं कर सकी. टीम ने पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेला, जिसमें उन्हें सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी. अमेरिका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का मनोबल टूट गया. फिर उनका दूसरा मुकाबला भारत से हुआ, जहां लो स्कोरिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद टीम ने कनाडा के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की. लेकिन, उधर आयरलैंड और अमेरिका का मैच रद्द होने की वजह से पाकिस्तान को बाहर होना पड़ा. दरअसल, अमेरिका-आयरलैंड के मैच में पाकिस्तान को आयरलैंड की जीत की दरकार थी, जिससे वह सुपर-8 की रेस में बने रहते, लेकिन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs CAN: रोहित-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तीन पर खेलेंगे विराट कोहली? कनाडा के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11