PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन काफी अच्छा खेल दिखाया. शुरुआत में विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी टीम ने शानदार वापसी की और दिन का खेल समाप्त होने तक 317/5 का स्कोर बनाया है. टीम के कप्तान बाबर आजम 161 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. टीम के इस खेल की प्रशंसा हर कोई कर रहा है और अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी ने भी अपनी टीम की जमकर तारीफ की है. 


शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तान ने आज जो प्रदर्शन किया उससे मैं काफी संतुष्ट हूं. शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद टीम ने काफी अच्छी वापसी की. बाबर को एक और शानदार पारी खेलने के लिए खास तौर से बधाई. सरफराज ने अपने चयन को सही साबित किया, दबाव में उन्होंने शानदार पारी खेली."


बाबर और सरफराज ने कराई पाकिस्तान की वापसी


पाकिस्तान ने 19 रनों पर दो और 48 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद थोड़ी पारी संभली, लेकिन फिर 110 रनों तक टीम का चौथा विकेट भी गिर गया था. बाबर ने इसके बाद चार साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज अहमद के साथ मिलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 196 रनों की मजबूत साझेदारी की और कीवी टीम को परेशानी में डाला. सरफराज 86 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए और अपने शतक से 14 रन दूर रह गए.


बाबर ने अब तक एक छोर पकड़ा हुआ और 161 रन बना चुके हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक लगाया है और एक शानदार दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. कीवी टीम के लिए बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल और ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने सबसे अधिक दो-दो विकेट हासिल किए हैं.






यह भी पढ़ें:


PAK vs NZ 1st Test: दोहरे शतक की ओर बाबर आज़म, सरफराज ने भी खेली दमदार पारी, ऐसा रहा पहला दिन