कई बार क्रिकेट की सीरीज में मिली हार के बाद भी आप आईसीसी रैंकिंग्स में टॉप पर रहते हैं तो वहीं कई बार टीमें 2 स्थान नीचे भी आ जाती हैं. फरवरी के महीने में इंग्लैंड के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था जब टीम वेस्टइंडीज से सीरीज हारते ही दो स्थान नीचे चली गई थी. तो वहीं अब पाकिस्तान की टीम श्रीलंका से सीरीज हार गई है लेकिन टीम अभी भी टॉप पर है.


इससे पहले लंका की टीम 8वें नंबर पर थी अब टीम को जीत मिली है और टीम 7वें नंबर पर पहुंच गई है. लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग्स की अगर बात करें तो पाकिस्तान 274 प्वाइंट के साथ टॉप पर है तो वहीं श्रीलंका 241 प्वाइंट के साथ 7वें नंबर पर है.

इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड नंबर 2 से लेकर नंबर 6 के बीच में हैं. हालांकि श्रीलंका से मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने कुछ प्वाइंट्स जरूर खोए हैं.

पाकिस्तान के नए कोच और सेलेक्टर मिस्बाह उल हक ने टी20 सीरीज हार के बाद कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेट सिस्टम में कुछ दिक्कत है. क्योंकि अहमद सहजाद और उमर अकमल जैसे खिलाड़ियों की वापसी के बाद भी खिलाड़ी के साथ टीम कुछ नहीं कर पाई.