Fastest Fifty in Test Misbah-ul-Haq: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) धीमी पारियां खेलने के लिए काफी मशहूर थे. धीमी पारियां खेलने वाले मिस्बाह को अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था. टुक-टुक करने वाले मिस्बाह उल हक के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड मौजूद है. अगर टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज़ टॉप-10 फिफ्टी की लिस्ट देखी जाए तो उसमें कोई भी भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं है. 


मिस्बाह ने 2014 में किया था कमाल


बता दें कि पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए टेस्ट में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था. मिस्बाह ने 21 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली थी. 


टेस्ट में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर आते हैं. वॉर्नर ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट में 23 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. लिस्ट में आगे बढ़ते हुए जैक कैलिस और बेन स्टोक्स नज़र आते हैं. दोनों ही ऑलराउंडर ने 24-24 गेंदों में अर्धशतक लगाया. स्टोक्स ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़


21 गेंद- मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान)
23 गेंद- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
24 गेंद- जैक कैलिस- (दक्षिण अफ्रीका)
24 गेंद- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
25 गेंद- शेन शिलिंगफोर्ड (वेस्टइंडीज़)
26 गेंद- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
26 गेंद- मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश)
26 गेंद- डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)
27 गेंद- यूसुफ योहाना (पाकिस्तान)
28 गेंद- फोफी विलियम्स (वेस्टइंडीज़)


भारत के लिए ऋषभ पंत ने लगाया सबसे तेज़ टेस्ट अर्धशतक 


गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का कारनामा ऋषभ पंत ने किया है. पंत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 28 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी. 


 


ये भी पढ़ें...


वनडे मैच में शतक और पांच विकेट, दुनिया के सिर्फ 4 ऑलराउंडर कर सके हैं ये कारनामा