World Cup 2023: क्या बारिश बिगाड़ेगी पाकिस्तान का खेल, नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान ऐसा रहेगा हैदराबाद का मौसम
PAK vs NED: शुक्रवार को बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा
![World Cup 2023: क्या बारिश बिगाड़ेगी पाकिस्तान का खेल, नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान ऐसा रहेगा हैदराबाद का मौसम Pakistan Netherlands 2nd Match PAK vs NED Hyderabad Weather Forecast Sports News World Cup 2023: क्या बारिश बिगाड़ेगी पाकिस्तान का खेल, नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान ऐसा रहेगा हैदराबाद का मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/3e1af7f8973cda3dbd691aac8fc984101696513842304428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Weather Forecast, PAK vs NED: वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने है. वहीं, इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा. लेकिन क्या मैच के दिन बारिश होगी? क्या शुक्रवार को हैदराबाद में बारिश होगी? बहरहाल, पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच के दौरान हैदराबाद में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
क्या पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच के दिन होगी बारिश?
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार के दिन हैदराबाद में बारिश के आसार बेहद कम है. हैदराबाद में खिली धूप होगी... दरअसल, इस वक्त भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वार्म अप मैचों में बारिश ने काफी खलल डाली. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि टूर्नामेंट के कई मैचों में बारिश विलेन बनेगी, लेकिन कम से कम शुक्रवार को पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच में बारिश के आसार नहीं हैं.
चेन्नई में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती...
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दोनों टीमें चेन्नई में 8 अक्टूबर को भिड़ेंगी.
इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ इस दिग्गज ऑलराउंडर का खेलना मुश्किल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)