मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे की जताई उम्मीद, जानें क्या बोले
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के नए व्हाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी.
Champions Trophy 2025 Indian Team: मोहम्मद रिजवान को हाल ही में पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम की कप्तान बनाया गया. रिजवान ने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को रिप्लेस कर कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली. कप्तान बनने के बाद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे की उम्मीद जताई. पाकिस्तान के नए कप्तान ने कहा कि यहां फैंस भारतीय क्रिकेटर्स को पसंद करते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया ने 2008 में खेले गए एशिया कप के लिए आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद दोनों देशों में बढ़ते तनाव के कारण भारतीय टीम फिर कभी पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई. हालांकि 2008 के बाद से पाकिस्तान टीम कई मौकों पर भारत का दौरा कर चुकी है. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया था.
'गर्मजोशी से करेंगे स्वागत'
रिजवान ने टीम इंडिया के दौरे की उम्मीद जताते हुए कहा कि हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. इंटरनेशनल न्यूज से बात करते हुए रिजवान ने कहा, "यहां (पाकिस्तान) फैंस भारतीय क्रिकेटर्स को पसंद करते हैं और उन्हें टीम इंडिया को पाकिस्तान में खेलता हुआ देखकर बहुत खुशी होगी. अगर वो आते हैं, तो हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे."
कब खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी और मार्च के बीच खेली जानी है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के मूड में नहीं दिख रही है.
सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार नहीं हैं. हालांकि अभी इस पर आधिकारिक जानकारी आना बाकी है, लेकिन अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स से तो यही पता चलता है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि अंतत: इस मुद्दे पर क्या आधिकारिक फैसला आता है.
ये भी पढ़ें...
'अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए भूखा हूं', ईशान किशन दिखे बेताब, वापसी पर दिया बड़ा बयान