PAK vs NZ: पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी, बाबर और फखर की फिफ्टी भी बेकार; न्यूजीलैंड ने 2-0 की बनाई बढ़त
PAK vs NZ 2nd T20: शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम के सामने जीत के लिए 195 रनों का टारगेट था. लेकिन पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रनों पर सिमट गई.
PAK vs NZ Match Report: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को हरा दिया है. शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 195 रनों का टारगेट था. लेकिन पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और फखर जमां ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
पाकिस्तानी गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का फ्लॉप शो...
बाबर आजम ने 43 गेंदों पर 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि फखर जमां ने 25 गेंदों पर 50 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. हालांकि, इसके अलावा पाकिस्तान के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. मसलन, शाहीन अफरीदी की टीम टारगेट से दूर रह गई. वहीं, इस जीत के बाद मेजबान न्यूजीलैंड 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 46 रनों से हराया था.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो एडम मिल्ने सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. एडम मिल्ने ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, इसके अलावा बेन सियर्स, ईश सोढ़ी और टिम साउथी को 2-2 कामयाबी मिली.
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 194 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए ओपनर फिन एलन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. फिन एलन ने 41 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं, पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. अब्बास अफरीदी को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा आमेर जमाल और उस्मा मीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
Watch: विराट कोहली ने बताई जोकोविच के साथ पहले मैसेज की कहानी, जवाब आया तो जानें क्यों नहीं हुआ यकीन