Pakistan Tour of New Zealand: इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज खत्म होते ही पाकिस्तान टीम (Pakistan) अब न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है. यहां तीन देशों के बीच ट्राई सीरीज (Tri-Series) खेली जानी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ इसमें बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम शामिल है.
पाकिस्तान टीम को बीती रात इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शिकस्त मिली. 7 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला पाकिस्तान ने 67 रन से गंवाया. इसी के साथ सीरीज भी 4-3 से इंग्लैंड के पक्ष में चले गई. घर में सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में जीत की राह पर वापस लौटने की कोशिश करेगी.
कैसा है ट्राई सीरीज का शेड्यूल
7 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
8 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
9 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड
11 अक्टूबर: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
12 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड
13 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान
14 अक्टूबर: फाइनल
कब और कहां देखें मैच?
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाली इस ट्राई सीरीज के सभी मुकाबले क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे. शुरुआती दो मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे और बाकी पांच मुकाबले सुबह 8.30 बजे शुरू होंगे. भारत में इन सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode एप पर देखी जा सकेगी.
तीनों टीमों की स्क्वाड?
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), शब्बीर रहमान, मेंहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिट्टन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद.
यह भी पढ़ें...