पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलना अब कोई विकल्प नहीं रहेगा.
श्रीलंका की टीम पर 2009 में आतंकी हमले के बाद से टेस्ट खेलने वाले देशों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया जिसके कारण यूएई पाकिस्तान का घरेलू स्थान बना हुआ था.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘वहां मेजबानी करने पर काफी लागत आती है. पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है और सुरक्षा विशेषज्ञों का भी आकलन है कि हम देश में मेजबानी करने के लिये सुरक्षा जोखिम से निबटने की स्थिति में हैं. ’’
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ 2015 के बाद से पहली बार कोई बायलेटरल सीरीज का आयोजन कर रही है. 2015 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया था.
पाकिस्तान और श्रीलंका को कराची के नेशनल स्टेडियम में 27 सितम्बर, 29 सितम्बर और दो अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी.