पाकिस्तान के एक और क्रिकेटर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, इंग्लैंड दौरे पर भेजा गया

एबीपी न्यूज़ Updated at: 16 Jul 2020 09:11 PM (IST)

पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि किसी भी खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले थे.

NEXT PREV

पाकिस्तान की टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर रहे है. 5 अगस्त से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी. हालांकि इंग्लैंड दौरे पर पहुंचना पाकिस्तान टीम के लिए आसान काम नहीं रहा है. इंग्लैंड रवाना होने से ठीक पहले सिलेक्ट किए गए 29 में से 10 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. लेकिन अब सभी 10 खिलाड़ी कोरोना वायरस को मात देकर इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा बन चुके हैं.


कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ब्रिटेन में बाकी की टीम से जुड़ गया है. यह खिलाड़ी टीम के तीसरे बैच का हिस्सा है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा, 


पाकिस्तानी खिलाड़ी काशिफ भट्टी को एहतियातन सेल्फ आइसोलेशन से गुजर जाने के बाद टीम के साथ जुड़ने की अनुमति दे दी गई है.-


बयान में कहा गया है, 


खिलाड़ी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था और इसलिए जन स्वास्थ अधिकारियों से बात करने के बाद सुरक्षा के तौर पर उन्हें आइसोलेट किया गया. खिलाड़ी के इसके बाद दो टेस्ट निगेटिव आए और इससे दूसरे खिलाड़ियों के संक्रमित होने का खतरा भी खत्म हो गया.-


तीन टेस्ट मैच खेलेगी टीम


बता दें कि पाकिस्तान के 27 जून को पाकिस्तान के 19 खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए. इसके बाद 6 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई और उन्हें भी इंग्लैंड भेजा गया. फिर तीन और खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें भी इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ने का मौका दिया गया. शुरुआत में घोषित की गई टीम से सिर्फ काशिफ भट्टी ही कोरोना पॉजिटिव बचे थे और उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है.


पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों के साथ तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज भी खेलेगी. पाकिस्तान टीम का इंग्लैंड दौरा करीब महीने भर चलेगा. इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ी इंग्लैंड में अपना क्वारंटीन पीरियड भी पूरा कर चुके हैं.


ओडिशा सरकार का दावा- दुती चंद को 2015 से अब तक दी 4.09 करोड़ रुपये
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.