पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा ओपनर फखर जमान को लगता है कि उनकी टीम अगले साल इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्वकप में पसंदीदा टीमों में से एक होगी. फखर जमान ने अपनी टीम के पिछले कुछ समय के प्रदर्शन का हवाला देते हुए ये बात कही.
हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि अभी उनकी प्राथमिकता एशिया कप है.
स्काई स्पोर्ट्स से खास बातचीत करते हुए फखर ने कहा, 'मौजूदा पाकिस्तानी टीम का कॉम्बिनेशन शानदार है, और इसकी वजह से हमने हालिया समय में जो प्रदर्शन दिखाया है वो इसका सबूत है.'
इतना ही नहीं फखर ने उम्मीद के साथ कहा कि 'हम इंग्लैंड सिर्फ उपलब्धि दर्ज कराने नहीं बल्कि खिताब जीतने जाएंगे. मुझे ऐसा लगता है कि 2019 विश्वकप के लिए हमारी टीम पर फेवरेट्स का ठप्पा होना सही है क्योंकि हमारी टीम विश्वकप के लिए तैयार है.'
हालांकि फखर जमान ने ये भी साफ कर दिया कि अभी उनकी प्राथमिकता अगले महीने से यूएई में शुरु होने जा रहा एशिया कप है. जहां पर उनकी सबसे बड़ा टक्कर भारत के साथ होनी है.
एशिया पर बात करते हुए इस बाहिने हाथ के बल्लेबाज़ ने कहा, 'इस समय मैं पूरी तरह से एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए एकग्र हूं. हां विश्वकप 2019 महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है लेकिन अभी से उसके लिए प्लानिंग करना थोड़ी जल्दबाज़ी होगी, क्योंकि उससे पहले हमारे सामने और कई अहम सीरीज़ और टूर्नामेंट्स हैं.'
फखर जमान पाकिस्तान की टीम ने प्रमुख बल्लेबाज़ हैं और उनकी मौजूदा फॉर्म पाकिस्तानी टीम के लिए एक खुशखबरी है. उन्होंने अब तक खेले कुल 18 वनडे मैचों में 76 के लाजवाब औसत से 1065 रन बनाए हैं. जिनमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.
वहीं 22 टी20 मुकाबलों में भी फखर के नाम 646 रन दर्ज हैं.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली टक्कर 19 सितम्बर को होनी है.