ICC T20I Rankings में नंबर-1 बने मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर दिया बड़ा बयान
Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान ICC मेन्स T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम को पछाड़कर नंबर-1 बन गए हैं. मोहम्मद रिजवान के 815 रेटिंग अकं हैं, जबकि बाबर आजम के 796 रेटिंग प्वाइंट्स हैं.
![ICC T20I Rankings में नंबर-1 बने मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर दिया बड़ा बयान Pakistan opener Mohammad Rizwan has become number-1 in the ICC Men's T20I Batsmen's Rankings ICC T20I Rankings में नंबर-1 बने मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/2051392d83fffc86426376651e25cd24_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Rizwan On Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) लंबे समय तक टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज रहे, लेकिन अब मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) टी20 के किंग बन गए हैं. दरअसल, ICC मेन्स T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टॉप पर पहुंच गए हैं. एशिया कप 2022 में (Asia Cup 2022) हांगकांग के खिलाफ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 57 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. वहीं, भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में 51 गेंदों में 71 रन बन डाले.
मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा
ICC मेन्स T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान के 815 रेटिंग अंक हैं. इस तरह मोहम्मद रिजवान ने अपने साथी ओपनर और कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. ICC मेन्स T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम के 796 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. वहीं, ICC मेन्स T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 बनने के बाद मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अब भी टी20 फॉर्मेट के किंग हैं. गौरतलब है कि मोहम्मद रिजवान इस फॉर्मेट में नंबर-1 बनने वाले तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं.
'राजा ही राजा रहता है, हम सब एक हैं'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक मुल्क के पहले खिलाड़ी थे, जो ICC मेन्स T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 बने थे. वह 20 अप्रैल 2008 से 27 फरवरी 2009 तक 313 दिनों टॉप पर रहे थे. इसके बाद बाबर आजम दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बने जो इस फॉर्मेट में नंबर-1 बने. बाबर आजम 1,155 दिनों तक टॉप पर बने रहे. ICC मेन्स T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 बनने के बाद मोहम्मद रिजवान ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सिर्फ अल्लाह से होता है. अल्लाह के ग़ैर से नहीं होता. इसे कप्तान बाबर आजम के शासनकाल के 1156वें दिन के रूप में गिनें. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि राजा ही राजा रहता है, हम सब एक हैं. साथ ही उन्होंने लिखा कि आप सब के साथ, मोहब्बतें और दुआओं का शुक्रिया.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)