World Cup 2019: भारत के समर्थन में ट्वीट कर बुरे फंसे हसन अली, करना पड़ा डिलीट
भारत के हाथों विश्व कप में सातवीं बार मिली हार के बाद पाकिस्तान के हसन अली को भारतीय टीम के समर्थन में ट्वीट करने के बाद उनकी काफी आलोचना की गई.
भारत के खिलाफ विश्व कप के मैच में मिली हार के बाद कप्तान सरफराज खान के साथ-साथ तेज गेंदबाज हसन अली की भी जमकर आलोचना हुई है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेले गए मैच में भारत ने डकवर्थ-लुइस के आधार पर पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त दी. हसन ने मैच में नौ ओवर में 84 रन दिए और शोएब अख्तर समेत कई लोगों ने उनकी आलोचना की.
मैच के बार भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर खुशी बनाई और हसन भी इसमें शामिल हुए.
एक पत्रकार ने ट्वीट किया, "भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं. उन्होंने हमें एक भारतीय के रूप में गर्व करने एवं जश्न बनाने का मौका दिया. भारत अब विश्व कप जीतो."
Congratulations #TeamIndia for the splendid win and giving us a moment to celebrate and to feel proud to be an Indian. #IndianCricketTeam let's capture the world cup now #CWC19
— Mumtaz Khan (@Mumtaz_AajTak) June 16, 2019
हसन ने इस पर जवाब दिया, "मुबारक हो आपकी दुआ पूरी हो गई."
इसके बाद, 24 साल के गेंदबाज की जमकर आलोचना हुई जिसके कारण उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.