Ihsanullah Retirement: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कह दिया है. दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग ड्रॉफ्ट में उन्हें चुना नहीं गया, जिससे वह नाराज चल रहे थे. इस बात से हैरान-परेशान इहसानुल्लाह ने महज 22 साल की उम्र में पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कहकर चौंका दिया. पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास के बाद इहसानुल्लाह ने अपनी बात रखी. जिसमें उन्होंने अपने संन्यास के कारणों पर खुलकर बात की. इहसानुल्लाह ने कहा कि यह कोई भावनात्मक फैसला नहीं है, बल्कि हालात के मद्देनजर सोच-विचार कर लिया गया फैसला है.
'सिर्फ और सिर्फ डोमेस्टिक क्रिकेट पर फोकस करूंगा'
इहसानुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास के बाद सिर्फ और सिर्फ डोमेस्टिक क्रिकेट पर फोकस करूंगा. डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान नेशनल टीम में जगह बनाउंगा, लेकिन मैंने पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कहने का फैसला किया है. अब मैं फ्रैंचाइज क्रिकेट नहीं खेलना चाहता हूं. मेरा फोकस बिना पाकिस्तान सुपर लीग के नेशनल टीम में जगह बनाने पर होगा. दरअसल इहसानुल्लाह अपने रिटायरमेंट के फैसले के बाद पाकिस्तानी चैनल पब्लिक न्यूज के साथ बातचीत कर रहे थे.
'बेहतर प्रदर्शन के बावजूद मुझे नजरअंदाज किया गया'
इहसानुल्लाह आगे कहते हैं कि बेहतर प्रदर्शन के बावजूद मुझे नजरअंदाज किया गया. किसी भी फ्रैंचाइजी ने मुझसे संपर्क नहीं किया. अगर आप परफार्म करेंगे तो यह टीमें आपके पास आएंगी, ऐसा कहा जाता है, लेकिन मेरे पास कोई टीम नहीं आई. बताते चलें कि इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 सीजन से अपना डेब्यू किया. इस सीजन मुल्तान सुल्तान्स के लिए इहसानुल्लाह ने 7.59 की इकॉनमी से 22 विकेट लेकर खासा प्रभावित किया. इसके बाद इहसानुल्लाह को पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका मिला. इहसानुल्लाह पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें-