पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी मुमकिन नज़र आने लगी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद आमिर के साथ मतभेदों को दूर करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है. संभव है कि जल्द ही मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेकर पाकिस्तानी टीम के लिए दोबारा खेलते हुए नज़र आएं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने मोहम्मद आमिर की वापसी के बारे में बात की है. वसीम खान ने कहा कि अनुभवी मोहम्मद आमिर राष्ट्रीय टीम के लिये अब भी खेल सकते हैं और मैनेजमेंट के साथ उनके तमाम मतभेदों को दूर करने की कोशिश हो रही है.
खान ने खुलासा किया कि आमिर की ब्रिटेन में उनसे मुलाकात हुई थी और इस खिलाड़ी ने टीम प्रबंधन के खिलाफ अपनी शिकायतें उन्हें बतायी थीं. वसीम खान ने कहा, ''मैंने उन्हें स्पष्ट किया कि बतौर सीनियर खिलाड़ी उन्होंने जो रास्ता अख्तियार किया था वो सही नहीं था.''
पाकिस्तानी टीम के लिए अहम हैं मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आमिर को अब भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी मानता है. सीईओ ने कहा, ''मुझे लगता है कि आमिर हमारे लिये अब भी अहम खिलाड़ी है और हम उनके और कोचों के बीच मेल मिलाप का प्रयास करेंगे.''
वसीम खान ने हालांकि आमिर की पाकिस्तानी टीम में वापसी की समय सीमा नहीं बताई. बता दें कि मोहम्मद आमिर ने पिछले साल कोच मिस्बाह उल हक के साथ विवाद की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. आमिर का कहना था कि मौजूदा मैनेजमेंट के अंडर में खेलना उनके लिए मुमकिन नहीं है.
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी हाल ही में मोहम्मद आमिर की वापसी के संकेत दिए. बाबर का कहना था कि वह पीएसएल के दौरान आमिर से बात करके उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे.
मिल्खा सिंह को लेकर चल रही अफवाहों को परिवार ने नकारा, स्थिर बनी हुई है हालत