Hasan Ali On Babar Azam: साल 1992 वर्ल्ड कप चैंपियन पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा वक्त में शानदार प्रदर्शन कर रही है. पाकिस्तानी टीम की इस कामयाबी में शाहीन आफरीदी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों का बड़ा योगदान है. पिछले साल अक्टूबर महीने में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. हालांकि, पाकिस्तानी टीम को अपने हालिया घरेलू सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और टी-20 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. घरेलू सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने फैंस को सबसे ज्यादा निराश किया तो वह नाम है हसन अली का.


'डेब्यू मैच से ही पाकिस्तानी टीम का सेकेंड बेस्ट बॉलर रहा हूं'


हसन अली ने कहा कि मैं अपने डेब्यू मैच से ही पाकिस्तानी टीम का सेकेंड बेस्ट बॉलर रहा हूं. कप्तान बाबर आजम इस बात को जानते हैं, इसलिए वह मेरा सपोर्ट करते हैं. कोई खिलाड़ी सभी मैच या सभी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करें, यह संभव नहीं है. पहले भी कई बड़े खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है. बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने आलोचना को झेला है. लेकिन जितने भी बड़े खिलाड़ी हुए हैं सबने आलोचना के बाद मेहनत के बल फिर से वापसी की है. बताते चलें टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद हसन अली को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था. हसन अली ने अपनी आलोचना पर कहा कि अगर फैंस उनकी आलोचना करते हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन उसकी फैमली को निशाने पर नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मैंने कैच छोड़ा, इस पर फैंस का गुस्सा जायज है. मैं भी इस घटना के बाद 2 रातों तक नहीं सो पाया.


'मैं जल्द ही मजबूत वापसी करूंगा'


हसन अली आस्ट्रेलिया के खिलाफ घेरलू टेस्ट सीरीज के 2 मैचों में महज 2 विकेट ले सके. जिसके बाद हसन अली की काफी आलोचना हुई थी. लेकिन यह 27 वर्षीय गेंदबाज जल्द ही अपनी वापसी को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं. हसन अली ने कहा कि मैच में प्रदर्शन करने के अलावा आलोचकों को जवाब देने का दूसरा कोई तरीका नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यह सच है कि मैं आस्ट्रेलिया के खिलाफ घेरलू सीरीज में विकेट नहीं ले पाया. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बस उसी प्रदर्शन के आधार पर मेरे कैरियर का फैसला होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जल्द मजबूत वापसी करूंगा. मैंने तकरीबन सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: विराट की फिफ्टी पर बोले जडेजा- कोहली ने टैम्पो हासिल कर लिया, अब उसे ट्रक में बदलना होगा


IPL: इन गेंदबाजों ने डाली हैं सबसे कम वाइड बॉल, जानें टॉप 5 में कौन कौन है शामिल