Shaheen Afridi Injury Update: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के पहले वार्म अप मैच (Warm Up Match) के लिए उपलब्ध रहेंगे. पाकिस्तान की टीम सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वार्म अप मैच खेलेगी. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान की टीम 23 अक्टूबर को भारत के सामने होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.


कल वार्म अप मैच में भारत के सामने होगा ऑस्ट्रेलिया


सोमवार को भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला ऑफिशियल वार्म अप मैच खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा ऑफिशियल वार्म अप मैच खेलेगी. जबकि टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाक्स्तान के खिलाफ मैच से T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना अभियान शुरू करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.


नामीबिया और यूएई ने जीते अपने मैच


गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. रविवार को 2 मुकाबले खेले गए. पहले मैच में नामीबिया ने एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को हराया. जबकि दूसरे मैच में नीदरलैंड ने यूएई को हराया. पहले मैच की बात करें तो नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों के बड़े अंतर से हराया. नामीबिया के 20 ओवर में 163 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम 19 ओवर में महज 108 रनों पर सिमट गई. वहीं, आज के दूसरे मैच में नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेट से हरा दिया. यूएई ने नीदरलैंड के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 112 रनों का लक्ष्य रखा. यूएई के 111 रनों के जवाब में नीदरलैंड ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2022: फैंस के लिए बुरी खबर, DD स्पोर्ट्स पर नहीं देख सकेंगे भारत का यह मैच; ऐसे देखें लाइव ब्रॉडकास्ट


T20 World Cup 2022: बारिश से धुलने पर क्या अगले दिन हो सकेंगे मैच? जानिए क्या हैं टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे के नियम