Wahab Riaz T20 Record: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वाहाब रियाज ने टी20 क्रिकेट में अपने नाम खास उपलब्धि हासिल की है. वह पाकिस्तान की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 400 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में खुलना टाइगर्स की तरफ से खेलते हुए चट्टोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. इस मुकाबाले में वाहाब ने चार विकेट चटकाए. वहीं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो वह विश्व के छठे गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में 400 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं.
400 विकेट लेने वाले छठे बॉलर
वाहाब रियाज टी20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज हैं. उन्होंने 19 जनवरी को चट्टोग्राम में चट्टोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ खलते हुए टी20 में चार सौ विकेट लेने का आंकड़ा पार किया. इस मुकाबले में उन्होंने धुआंधार बॉलिंग करते हुए चार ओवर में 36 रन देकर चार विकेट चटकाए. पाकिस्तान की तरफ से टी20 क्रिकेट में वह 400 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. स्मरण रहे कि वाहाब रियाज पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से काफी दिनों से बाहर हैं. उन्होंने दिसंबर 2020 में पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.
वहीं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो वाहाब छठे नंबर पर हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 614 विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं. उन्होंने 556 मैचों की 526 पारियों में गेंदबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. अफगानिस्तान के राशिद खान टी20 क्रिकेट में 496 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. वहीं वेस्टइंडीज के सुनील नरैन ने टी20 क्रिकेट में 474 विकेट झटके हैं. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर 466 टी20 विकेट से साथ चौथे और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 436 टी20 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं.
यह भी पढ़ें: