इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम के सितारे के रूप में उभरने के बाद से ही उनकी तुलना टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के होती रहती है. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक हालांकि विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना का समर्थन नहीं करते हैं. रज्जाक का मानना है कि विराट कोहली के बजाए बाबर आजम की तुलना पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ ही होनी चाहिए.


रज्जाक ने कहा, "पाकिस्तान के पास भी काफी प्रतिभा है और अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से अपनी तुलना नहीं करते तो हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए. हमें बाबर की तुलना कोहली से नहीं करनी चाहिए. आप पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से नहीं कर सकते, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी ज्यादा प्रतिभाशाली हैं. अगर आप हमारा इतिहास देखें तो हमारी टीम में कई ग्रेट खिलाड़ी हुए हैं."


रज्जाक ने पाकिस्तान और भारत के बीच मैच करवाने की वकालत की है. उन्होंने कहा, "कोहली और बाबर एक दम अलग खिलाड़ी हैं. अगर हम उनकी तुलना करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कराएं और तब फैसला करें कि कौन बेहतर खिलाड़ी है."


इस वजह से नहीं होनी चाहिए तुलना


रज्जाक ने कहा कि कोहली अच्छे खिलाड़ी हैं और उनका पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड है. रज्जाक ने कहा, "कोहली अच्छे खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी बेहतर है. मैं उनके खिलाफ नहीं हूं. लेकिन मेरा कहना है कि अगर भारतीय हमारे खिलाड़ियों से अपनी तुलना नहीं करते तो हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए."


बता दें कि बाबर आजम कई मौके पर अपनी तुलना विराट कोहली से होने पर टीम इंडिया के कप्तान को ज्यादा महान खिलाड़ी बता चुके हैं.


IND vs ENG 1st T20 Preview: पहले टी20 में ये हो सकती है दोनों टीमों की Playing XI