Watch: आखिरी पलों में दिलचस्प था पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का माहौल, मैच जीतते ही ऐसे खुशी से उछल पड़े खिलाड़ी
IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम का दिलचस्प माहौल नजर आ रहा है.
![Watch: आखिरी पलों में दिलचस्प था पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का माहौल, मैच जीतते ही ऐसे खुशी से उछल पड़े खिलाड़ी Pakistan Players emotions reactions and celebrations during IND vs PAK Asia Cup 2022 Watch Video Watch: आखिरी पलों में दिलचस्प था पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का माहौल, मैच जीतते ही ऐसे खुशी से उछल पड़े खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/2ef6e63c11f4cfc9812bead709ff9a651662354549683300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2022: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) में बीती रात पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. यह मैच आखिरी पलों में इस कदर रोमांचक हो गया था कि स्टेडियम में तो फैंस दांतों तले उंगलियां दबा ही रहे थे, इसके साथ ही खिलाड़ियों की भी सांसें रूक सी गई थीं. पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम (Pakistan Dressing Room) का माहौल तो देखने लायक था. यहां हर गेंद पर खिलाड़ियों के हाव-भाव देखने काबिल थे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर भारत-पाक मैच के दौरान अपने ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाबर आजम, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान के एक्सप्रेशन कैप्चर किए गए हैं. मैच के आखिरी में जैसे-जैसे पाकिस्तानी टीम जीत के करीब आती है, इन खिलाड़ियों का जोश उतना ही बढ़ता जाता है. शादाब खान और नसीम शाह का हाल तो देखने काबिल होता है.
हालांकि एक वक्त इस ड्रेसिंग रूम में खामोशी भी छा जाती है. आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जब आसिफ अली आउट हो जाते हैं तो पाक खिलाड़ी सिर पकड़ लेते हैं. टेंशन के बीच हारिस रऊफ अपने साथी खिलाड़ी शादाब खान को दिलासा देते हुए नजर आते हैं. उधर, बाहर से मोहम्मद रिजवान भी बड़े बेचैन होकर टीम की जीत का इंतजार करते दिखाई देते हैं. आखिरी में जब इफ्तिखार अहमद विजयी रन लेते हैं तो ड्रेसिंग रूम में मौजूद हर पाक खिलाड़ी खुशी से झूम उठता है. पाक खिलाड़ियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है.
The raw emotions, the reactions and the celebrations 🤗
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 4, 2022
🎥 Relive the last over of Pakistan's thrilling five-wicket win over India from the team dressing room 👏🎊#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/xHAePLrDwd
5 विकेट से जीता पाकिस्तान
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (28), केएल राहुल (28) और विराट कोहली (60) की दमदार पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान टीम ने मोहम्मद रिजवान (71) और मोहम्मद नवाज (42) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर जीत हासिल की. पाकिस्तान ने एक गेंद बाकी रहते यह मुकाबला जीता.
यह भी पढ़ें...
Watch: पाकिस्तान के मीम किंग से मिले इरफान पठान, भारत-पाक मैच को लेकर हुई मजेदार बातचीत
EPL Matchweek 6: चेल्सी और टोटेनहम जीते, सिटी और लिवरपूल के मैच हुए ड्रॉ; आज भी दो मुकाबले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)