श्रीलंका से मिली हार के बाद अब एक तरफ पाकिस्तान के फैंस तो नाराज ही हैं साथ में अब पूर्व क्रिकेटरों ने भी उन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने अब टीम के फिटनेस को निशाना बनाया है और कहा है कि खिलाड़ी अपनी स्किल्स पर ध्यान देने की जगह हर तरफ अपना ध्यान लगा रहे हैं.

सरफराज अहमद की टीम श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और टी20 सीरीज हार गई. इस दौरान टीम श्रीलंका से 0-3 से सीरीज हारी. गद्दाफी स्टेडियम में आखिरी मैच खेला गया था.
सोहेल ने कहा कि, '' पाकिस्तान की टीम आजकल फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रही है और ऐसा लग रहा है कि हमारे खिलाड़ी क्रिकेट पर कम और फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. इन्हें ये नहीं पता कि इन्हें ओलंपिक या रेसलिंग नहीं बल्कि क्रिकेट खेलनी है.

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान टीम के लिए नियुक्त किए घए नए सेलेक्टर और हेड कोच मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान की फिटनेस पर सवाल उठाए थे और खिलाड़ियों की डाइट काफी मजबूत कर दी थी. वहीं मैदान पर खिलाड़ियों को काफी मेहनत करवाया था.

43 साल के इस खिलाड़ी ने खिलाड़ियों को यहां तक लाल मांस और बिरयानी खाने से भी मना कर दिया था.