T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ट्रोल होने का कोई ना कोई रास्ता ढूंढ ही लेती है. इस समय पाकिस्तान, यूएसए के हाथों करारी शिकस्त के कारण आलोचनाओं में घिरा है. मगर विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले पूरी टीम ने गुपचुप तरीके से डिनर किया था. खिलाड़ियों का एकसाथ खाना खाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन पाकिस्तानी टीम मज़ाक का पात्र तब बन गई जब उन्होंने डिनर पार्टी के दौरान फैंस से मिलने के लिए पैसे मांग लिए थे. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत ने चौतरफा पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.


25 डॉलर लाओ, खाना खाओ


दरससल यह मामला तब सामने आया जब एक पॉडकास्ट पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने इस बात को छेड़ा. राशिद ने बताया कि डिनर के समय वही फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिल सकते थे, जिन्होंने 25 डॉलर्स की फीस दी हो. राशिद बहुत गुस्से में नजर आए और यह तक कह दिया कि भगवान की कृपा ही थी कि कोई बड़ा कांड नहीं हुआ. इसी पॉडकास्ट पर यह भी चर्चा हुई कि भला नेशनल ड्यूटी पर होते हुए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट इतनी शर्मनाक हरकत कैसे कर सकता है.


मुश्किल में पाकिस्तान


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच यूएसए से हार जाने के बाद पाकिस्तानी टीम मुश्किल में पड़ गई है. अब यदि पाकिस्तान को सुपर-8 स्टेज में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो 9 जून के दिन हर हालत में भारत को हराना होगा. चूंकि भारतीय टीम पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी, इसलिए पाकिस्तान के लिए अगला मैच जीतना आसान नहीं होगा. यदि 9 जून को पाकिस्तान, भारत से हार जाता है तो वह वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: सिक्योरिटी अपडेट! भारत-पाक मैच पर आतंकी हमले की साजिश; कमिश्नर ने बताया मैदान में किन चीजों पर होगा बैन?