PAK vs AUS: पाकिस्तानी खिलाड़ी बने सांता क्लॉस, क्रिसमस पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बांटे सरप्राइज गिफ्ट
Boxing Day Test: मेलबर्न में मंगलवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले पाकिस्तान टीम की ओर से क्रिसमस के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कुछ गिफ्ट्स बांटे गए.
AUS vs PAK Test: क्रिसमस के दिन पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चौंका दिया. सुबह के अभ्यास सत्र के दौरान पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ऑस्ट्रेलियाई कैंप में पहुंच गए. यहां उन्होंने ऑस्ट्रलियाई प्लेयर्स और उनके परिवार के सदस्यों को सरप्राइट गिफ्ट बांटे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के इनडोर नेट्स पर अभ्यास कर रही थी. इस दौरान खिलाड़ियों के साथ उनकी फैमिली भी मौजूद थी. बस इसी वक्त पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और कोचिंग स्टाफ यहां पहुंच गया. यहां पैट कमिंस और शान मसूद देर तक बातचीत करते हुए भी नजर आए. इस मौके के वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं.
Pakistan players and staff have come with Christmas gifts for Aussies and their families in the MCG nets. pic.twitter.com/5r7n66sPks
— Daniel Cherny (@DanielCherny) December 24, 2023
बॉक्सिंग डे टेस्ट में है आमना-सामना
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने है. इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में जीता था. अब दूसरा टेस्ट कल यानी मंगलवार (26 दिसंबर) से शुरू होना है. यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम यहां हर हाल में मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
28 साल से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट नहीं जीती पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. पिछले 28 सालों में पाक टीम यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. साल 1995 में आखिरी बार पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घरेलू मैदान पर हराया था. एक खास आंकड़ा यह भी है कि पाकिस्तान की टीम आज तक कभी भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस बार शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान यहां कितनी सफलता हासिल करती है, यह देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें...