T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप का बेहद ही अहम मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हालांकि खतरे की घंटी बज गई है. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) अब पूरी तरह से फिट हैं और वह भारत के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शाहीन शाह अफरीदी के फिट होने की जानकारी दी है. कप्तान ने कहा, ''शाहीन शाह अफरीदी अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. वार्म-अप मैचों के दौरान ही शाहीन अफरीदी ने अपनी फिटनेस को साबित कर दिया था. भारत के खिलाफ मैच में भी शाहीन अफरीदी ही हमारी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे.''


शाहीन अफरीदी का खेलना भारत के लिए इसलिए खतरे की घंटी है क्योंकि उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही पिछले साल पाकिस्तान वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में भारत को हराने में कामयाब रहा था. शाहीन अफरीदी ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर ही कप्तान रोहित शर्मा को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था. अफरीदी ने अपने दूसरे ओवर में केएल राहुल का विकेट लिया. अफरीदी ने विराट कोहली को भी पवेलियन भेजा था.


प्लेयर ऑफ द मैच बने थे अफरीदी


शाहीन अफरीदी ने उस मुकाबले में चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. शाहीन अफरीदी को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था. ये अफरीदी की परफॉर्मेंस का ही कमाल था कि पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी. 


बता दें कि शाहीन अफरीदी की चोट को लेकर हाल ही में काफी विवाद भी हुआ. अफरीदी जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में चोटिल हुए थे. लेकिन चोटिल होने के बावजूद एशिया कप के लिए उनका चयन टीम में कर लिया गया. हालांकि बाद में अफरीदी का नाम टीम से हटाया गया और वह बेहतर इलाज करवाने के लिए इंग्लैंड गए.


ICC T20 WC 2022: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ मैच से बाहर हुआ स्टार बल्लेबाज