Pakistan Playing 11 For World Cup 2023: 2023 वनडे वर्ल्ड कप के आगाज़ में अब सिर्फ दो दिन का समय बाकी है. क्रिकेट के इस सबसे बड़ा महाकुंभ का आगाज़ 5 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान की टीम 6 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलेगी. 


2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपने मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और कोलकाता में खेलेगी. 2023 वनडे वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में सभी टीमें लीग स्टेज में 9 मैच खेलेंगी. यानी टूर्नामेंट में हर टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी. 


14 अक्टूबर को भारत से होगा मुकाबला 


पाकिस्तान की 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. वर्ल्ड कप में आज तक पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सकी है. हाल ही में खेले गए एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. वहीं 2019 वर्ल्ड कप में भी भारत के सामने पाक टीम ढेर गई थी. 


वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर.


वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ. 


2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का शेड्यूल


06 अक्टूबर, शुक्रवार: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स- हैदराबाद
10 अक्टूबर, मंगलवार: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- हैदराबाद
14 अक्टूबर, शुक्रवार: भारत बनाम पाकिस्तान- अहमदाबाद
20 अक्टूबर, शुक्रवार: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- बेंगलुरु
23 अक्टूबर, सोमवार: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान- चेन्नई
27 अक्टूबर, शुक्रवार: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका- चेन्नई
31 अक्टूबर, मंगलवार: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- कोलकाता
04 नवंबर, शनिवार: पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड- बेंगलुरु
11 नवंबर, शनिवार: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- कोलकाता.  


यह भी पढ़ें-


World Cup 2023: वर्ल्ड कप में इन 5 तेज गेंदबाजों पर रहेंगी पूरी दुनिया की नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख